विकासनगर( पछुवादून, जौनसार बावर में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को उपचुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को एसडीएम ने मतदान से जुड़े दायित्वों के प्रतिनिष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने का पाठ पढ़ाया। साथ ही सभी कर्मियों को सामग्री वितरण केंद्र आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी थी। आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इससे पहले मॉक पोल की प्रक्रिया की जाएगी। मतगणना 31 जुलाई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में होगी। मतदान को पारदर्शी और तकनीकी रूप से प्रभावी बनाने के लिए सभी मतदान कर्मियों को मोबाइल ऐप आधारित मॉनेटरी ट्रैकिंग प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय समेत कुल पांच कर्मी नियुक्त किए गए हैं। जबकि प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पोलिंग अधिकारी द्वितीय महिला कर्मी को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली और बैठने की समुचित व्यवस्था कर दी है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है। परिवहन विभाग की ओर से मतदान केंद्रों के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सभी पीठासीन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी को वाहन सौंपे गए, जिससे वे समय पर अपने-अपने गंतव्य मतदान केंद्रों तक पहुंच सकें।