श्रीनगर गढ़वाल : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने इंडिया गठबंधन को समर्थन देते हुए कहा कि इस वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव शिक्षा, रोजगार, महंगाई पर लड़ा जायेगा। आइसा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अंकिता उछोली, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार, सचिव धीरज कुमार, सह-सचिव रोबिन असवाल ने कहा कि दस साल पहले भाजपा की सरकार युवाओं को अच्छे दिन का सपना दिखा कर सत्ता में आई थी। कहा कि आज युवा बेरोजगारी और जनता महगांई से त्रस्त है। कहा कि छात्र संगठन आइसा ने पूरे देश में सरकार के दस साल-यंग इंडिया के 10 सवाल पर अभियान चलाते हुए सरकार से दस सालों में छात्रों, युवाओं बेरोजगारों के लिए 10 सवाल किए थे। कहा कि दस सालों में 20 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन आज 40 सालों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा चरम पर पहुंच गई है। आइसा ने बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए, रोजगार के नए अवसरों के लिए, महगांई और अग्निवीर योजना वापस करने की बात वाले प्रत्याशी के लिए 19 अप्रैल को वोट करने की अपील की है। (एजेंसी)