टोक्यो ओलंपिक 2020: कोरोना महामारी के बीच 10000 दर्शक स्टेडियम में देख सकेंगे ओलंपिक
टोक्यो, एजेंसियां। कोरोना का खेल कम तो हो गया है मगर खत्म नहीं हुआ है। पूरी दुनिया इसके खेल में फसी हुई है और इसे जीतने में लगी हुई है। वहीं, टोक्यो ओलंपिक के आगाज में अभी एक महीने का समय बचा हुआ है। ओलंपिक गेम्स की शुरुआत 23 जुलाई से होने जा रहा है। बता दें कि ओलंपिक गेम्स पिछले साल यानि 2020 में होने थे, मगर कोविड-19 की वजह से इसको टाल दिया गया।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के अध्यक्षा सीको हाशिमोटो ने बताया कि, स्टेडियम में 10,000 लोग खेलों को देखने जा सकते है। इस बर के ओलंपिक गेम्स में विदेशों से आने वाले दर्शकों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। 23 जुलाई के उद्घाटन समारोह में 20,000 दर्शकों की अनुमति पर भी विचार किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, टोक्यो 2020 आयोजकों, जापानी सरकार और मेजबान शहर टोक्यो के बीच सोमवार को होने वाली बैठक में घरेलू दर्शकों पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है।
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि, कोविड-19 के कारण अगर आपातकाल जैसी स्थिति होगी तो बिना दर्शकों के भी ओलंपिक का आयोजन किया जा सकता है।
वहीं, जापान की जनता ओलंपिक खेलों का विरोध कर रही है। एक सर्वे के मुताबिक 65 फीसद लोगों का कहना है कि, ओलंपिक स्थगित या रद हो जाना चाहिए। तो वहीं 70 फीसद लोगों का मानना है कि, खेलों को सुरक्षित रूप से आयोजित किया जाएगा, जैसा कि सरकार और ओलंपिक आयोजकों द्वारा बताया जा रहा है।