जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरू राम राय पैरामेडिकल कालेज में छात्रों व अभिभावकों का इंडक्शन (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने नर्सिंग व पैरामेडिकल शिक्षा को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका बताया। कहा कि पैरामेडिकल सेवा शिक्षा व स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम में छात्रों को वीडियो क्लिप दिखाकर श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून के कार्यों को भी दिखाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल व डा. विकास थलेड़ी ने किया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात कालेज के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउंनी, जौनसारी सहित विभिन्न लोकगीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। डा. विकास थलेड़ी ने कहा कि नर्सिंग व पैरामेडिकल शिक्षा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होने सभी छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा महत्व, अनुशासन और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि छात्र-छात्राएं लगन और मेहनत से अध्ययन करते हुए इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं। कालेज के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल कहा कि पैरामेडिकल शिक्षा स्वास्थ्य सेवा का अभिन्न अंग है, जिसके बिना चिकित्सा सेवा असंभव है। पैरामेडिक्स चिकित्सकों और मरीजों के बीच अहम कड़ी होते हैं। कहा कि संस्थान अपने विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और व्यवहारिक प्रशिक्षण देता है, जिससे वे सेवा के क्षेत्र में नजीर स्थापित कर सकें। कार्यक्रम में सभी विभागों ने पाठयक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर डा. शिवी शर्मा, श्वेता बिष्ट, प्रणव राज बमराड़ा, आशीष नेगी, नीरज बिष्ट, अखिल भारद्वाज, दिव्यांशी, प्रगति, अंकित, आशीष, सुधीर, पूनम, कीर्ति मौजूद रहे।