पर्यटन के क्षेत्र में उद्यम की संभावनाओं और होमस्टे के बारे में बताया
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत आईक्यूएसी और कैरियर काउंसिलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नवें दिवस पर प्रदेश के देवभूमि उद्यमिता प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर, डॉ. सुमित कुमार ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के लिए आईडिया जेनेरेशन, उपभोक्ता की पहचान और सीग्मेण्टेशन, प्रोडक्ट वेल्यू प्रोर्पटीज और स्पेशलाइजेशन के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए आवश्यक तथ्यों के विषय में भी जानकारी प्रदान की। डॉ. नीरज असवाल, असि. प्रो. भूगोल, ने प्रतिभागियों को पर्यटन के क्षेत्र में उद्यम की संभावनाओं और होमस्टे के विषय में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उद्यम के लिए अपने आईडियाज को भी प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में मशरूम फार्मिंग, मधुमक्खी पालन और वागवानी के क्षेत्र में प्रतिभागियों में विशेष रूचि दिखायी दी। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।