छात्रों को औषधीय पादपों के संरक्षण के बारे में बताया
श्रीनगर गढ़वाल : वन्य जीव सप्ताह के तहत गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान गढ़वाल क्षेत्रीय केंद्र श्रीनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जीबी पंत श्रीनगर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. के चंद्र शेखर ने हिमालय में पाई जाने वाली जैव विविधता एवं उनके महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। मुख्य वक्ता वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अरुण कुमार जुगराण ने हिमालयी क्षेत्र में उपस्थित जंगली फलों तथा औषधीय पादपों का वर्णन करते हुए उनमें उपस्थित पोषक तत्व तथा औषधीय गुणों की जानकारी दी एवं पादपों के संरक्षण की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद गौड व शोधार्थी आशीष कुमार गुसाईं ने सयुंक्त रूप से किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी किमोठी, कुंजिका प्रसाद सकलानी, महेश गिरि, राजवीर सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह नेगी, गोविन्द नंथवान, हेम चंद्र ममगांई आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कीर्तिनगर रेंज डांगचौरा ढुण्ढसिर के डांग गांव में वन विभाग ने ग्रामीणों को वन्य जीवों की सुरक्षा और वनाग्नि से बचाव को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी संजय बेलवाल, वन दरोगा मनवीर सिंह पंवार, विनोद लाल के साथ ही ग्राम प्रधान डांग हेमलता देवी सहित आदि ग्रामीण मौजूद थे। (एजेंसी)