विद्यार्थियों को साफ्टवेयर स्किल के बारे में बताया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल व इंफोसिस के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को साफ्टवेयर स्किल के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में गीट (ग्रेजुएट एम्पलाईेबिलिटी एनहैंसमेंट ट्रेनिंग) की कोर्डिनेटर पल्लवी गुप्ता ने ऑफलाइन माध्यम से सॉफ्ट स्किल, डिजिटल लिटरेसी आदि का प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय में प्राचार्य डा. डीएस नेगी ने 120 घंटे के इस प्रोग्राम के विषय में छात्रों से फीडबैक लिया। छात्रों ने प्राचार्य के समक्ष अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को किट व टी-शर्ट भी प्रदान की। कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में हर रोज कुछ नया सीखना चाहिए। इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ. ऋचा जैन ने भी विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। इस मौके पर डॉ. बसंतिका कश्यप, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. संजय मदान, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. सोमेश ढौंडियाल, डॉ. प्रियम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।