छात्रों को बताया पर्यावरण व जल संरक्षण का महत्व
सतपुली महाविद्यालय में आयोजित नमामि गंगे कार्यक्रम का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आयोजित नमामि गंगे कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी।
महाविद्यालय में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया था। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को भौगोलिक दृष्टि से जल एवं नदियों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें इसके बारे मे जानकारी दी। कहा कि धरती पर मानव जीवन को बचाने के लिए हमें पर्यावरण व जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के हिंदी साहित्य के सहायक प्राध्यापक डॉ श्रवण कुमार ने बच्चों को गंगा स्वच्छता कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया। इस दौरान कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली ने की तथा संचालन डॉ दीप्ति माहेश्वरी के द्वारा किया गया ।