विद्यार्थियों को बताया जीवन में खेल का महत्व
राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली: राजकीय महाविद्यालय सतपुली में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में खेल के महत्व में बारे में बताया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा.संजय कुमार ने किया। विमल रावत ने विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने की सीख दी। क्रीड़ा प्रभारी डॉ दीप्ति माहेश्वरी के द्वारा करवाई गई। क्रीड़ा प्रतियोगिता से पूर्व छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। वहीं प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के मध्य 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़, गोला, भाला और चक्का फेंक, लंबी कूद और म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में आकाश बीए प्रथम सेमेस्टर और सौरव बीए प्रथम सेमेस्टर संयुक्त रूप से चैंपियन रहे । जबकि छात्रा वर्ग में ज्योति चैंपियन रही। उक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।