बच्चों को चित्रकला में प्रयुक्त होने वाले बेसिक टूलों के बारे में बताया
श्रीनगर गढ़वाल : राइंका कीर्तिनगर में स्वैच्छिक शिक्षक संगठन की ओर से आयोजित उलार समर कैंप (रचनात्मक बाल शिविर) के तीसरे दिन पौड़ी से पहुंचे शिक्षक प्रदीप रावत ने बच्चों को चित्रकला की बेसिक जानकारी दी। साथ ही रंगों का ज्ञान, पेंसिल वर्क, पेंसिल शेडिंग, पोट्र्रेट, कैलीग्राफी वर्क की जानकारी एवं चित्रकला में प्रयुक्त होने वाले बेसिक टूलों के बारे में बताया।
इससे पूर्व कैंप में पहुंची सिविल जज कीर्तिनगर शैलेंद्र कुमार यादव ने बच्चों के साथ अपने जीवन की घटनाओं को जोड़ेते हुए उन्हें पढाई के साथ स्वच्छता व रचनात्मक कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैंप में प्रदर्शित क्राफ्ट पेन्टिंग, फोटो प्रदर्शनी को देख कलाकारों की सराहना की। इसके अलावा संचिता राणा व साक्षी रावत ने बच्चों को स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन की अवधारणा के साथ योग क्रियाओं की जानकारी दी। साथ ही ब्लैक बेल्ट मानसी जोशी ने कराटे का प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा दीपक भैगवाल ने मुखैटा निर्माण की विधि करके बताई व अरूण ढौढियाल ने बच्चों को कागज से विभिन्न कलाकृति बनाने की जानकारी दी। कोतवाली कीर्तिनगर के एसएसआई धन राज सिंह बिष्ट ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। इस मौके पर आशा पैन्यूली, राजकीय शिक्षक संघ शाखा कीर्तिनगर के अध्यक्ष सतीश बलूनी, एडवोकेट चंद्र भानु तिवारी, अरविंद नेगी, रजनीश कोठियाल, महेश गिरि, प्रदीप अण्थ्वाल, माधव गैरोला, अकित भट्ट, चैतन्य कुकरेती, अनिल नयाल, गायत्री, सरोजनी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)