बच्चों को बताया फूलदेई पर्व का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आरसीडी पब्लिक स्कूल में फूलदेई पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों को फूलदेई पर्व का महत्व और इसके इतिहास की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र ढौंडियाल व प्रधानाचार्य सीमा ढौंडियाल को टीका लगाकर विद्यालय की दहलीज में फूल डाले। कक्षा दसवीं की छात्रा अपेक्षा ने फूलदेई पर्व के इतिहास और उसके महत्व के बारे में सभी बच्चों को बताया। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र ढौंडियाल ने कहा कि बसंत ऋतु व हिंदू नव वर्ष के आगमन की खुशी में बच्चों द्वारा अपने गांव में प्रत्येक घर के दरवाजों पर फूल चढ़ाकर प्रकृति की पूजा की जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शंकर बहादुर, नीलम नेगी, कु. सलोनी, सोनाली, राहुल जुयाल, गौरव सकलानी, नीरज तडियाल, निदा प्रवीन, अंजना रावत, उमंग शर्मा आदि मौजूद रहे।