रक्षा मंत्री राजनाथ को बताईं गोल्फ मैदान सहित रानीखेत की समस्याएं
अल्मोड़ा। रानीखेत गोल्फ मैदान का मुद्दा अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक पहुंच गया है। क्षेत्रीय विधायक ड़ प्रमोद नैनवाल ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर पर्यटन की रीढ़ गोल्फ ग्राउंड सहित पर्यटन नगरी रानीखेत की तमाम समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। रानीखेत नगर की सिविल एरिया को र्केट क्षेत्र क्षेत्र से पृथक कर नगर पालिका में सम्मालित करने का आग्रह किया। विधायक ड़ प्रमोद नैनवाल ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात रानीखेत की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा की रानीखेत नगरी विख्यात पर्यटन स्थल है। जिसका मूल व्यवसाय पर्यटन पर आधारित है। लेकिन छावनी क्षेत्र के अधीन रानीखेत में र्केट के जटिल नियमों के चलते पर्यटन सहित अन्य विकास कार्यों में हमेशा दिक्कतें आती रही हैं। रानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थल गोल्फ ग्राउंड को सेना द्वारा सैलानियों, आम जनता के लिए बंद किए जाने से नगर के पर्यटन व पर्यटन व्यवसाय पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा है। विधायक ने गोल्फ मैदान को पूर्व की भांति पर्यटकों, आम लोगों के लिए पूरी तरह खोले जाने की मांग की। रक्षा मंत्री ने समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
गडकरी से रामनगर-रानीखेत-बद्रीनाथ मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की
रानीखेत। विधायक ड़ प्रमोद नैनवाल ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भी मुलाकात कर रामनगर-रानीखेत-बद्रीनाथ मोटर मार्ग की दशा सुधारने तथा सड़क को आल वेदर रोड परियोजना में शामिल करने की भी मांग की। कुमाऊं के इस महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की दशा सुधारे जाने का आग्रह किया।