नाटक के माध्यम से बताए नशे के दुष्परिणाम
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य बनाने का संकल्प लिया।
सोमवार को राजकीय स्नाातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। एंटी ड्रग क्लब से जुड़े सदस्यों ने नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नाटक का थीम ‘मादक पदार्थ का सेवन खत्म हो गया जीवन’ था। प्राचार्य जानकी पंवार ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओ को नशे से दूर रखकर बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़ाना है। संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष चंद्र प्रभा भारती ने कहा विद्यार्थियों को अपने आसपास रहने वाले अन्य लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक करना होगा। इस मौके पर डा. विनोद सिंह, डा. नीता भट्ट, डा. मुकेश सिंह रावत, डा. हीरा सिंह, छात्र संघ सचिव शुभम सुयाल, मेघा ध्यानी, शिवांशु शाह, अनुराग थापा आदि मौजूद रहे।