शिक्षा में समुदाय की सहभागिता को बताया महत्वपूर्ण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : संकुल कंडारा में समग्र शिक्षा के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई विषयों पर चर्चा की गई। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण संकुल कण्डारा चन्द्रशेखर नौटियाल ने समुदाय की सहभागिता की महत्ता पर जोर देते शिक्षा में समुदायों की भूमिका को रेखांकित किया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकार एवं बाल सरंक्षण, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छता, विद्यालय का वित्तीय प्रबंधन, बालिका शिक्षा, आपदा प्रबंधन, समावेशी शिक्षा विद्यालय विकास योजना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर समुदाय की सहभागिता विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में संकुल के 10 प्राथमिक, 1 उच्च प्राथमिक व 4 माध्यमिक विद्यालयों के एसएमसी और एसएमडीसी के पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे। इस मौके पर संदर्भ दाता महेश गिरि, विक्रम सिंह, अनीता रावत, गणेश बलूनी, सुनील बमराडा, ममता देवी, सरोजनी, मनीषा, सीता, मीना मंमगाई, आशा देवी, पप्पू कुमार, मनीषा, पूनम, प्रकाशी रावत, तृप्ति नेगी, देवचरण, विवेक कुकरेती, शांति नेगी, सीमा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *