रोवर्स/रेजर्स को बताया पर्यावरण का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित शिविरि में रोवर्स /रेजर्स को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
आयोजित शिविर में प्राचार्य जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने की सीख दी। कहा कि अनुशासन में रहकर अब अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। महाविद्यालय के प्राध्यापक मुरलीधर कुशवाह ने छात्र-छात्र को स्वरचित कवित सुनाई। इस दौरान रोवर्स/रेजर्स से शिविर में मिलने वाली जानकारियों को अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई।