जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। शिविर में अमित रावत सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी व मानसी शाह सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी (सांस्कृतिक) चुने गए।
शिविर के समापन समारोह का मुख्य अतिथि महेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि परितोष रावत, मनमोहन सिंह चौहान, बिजेंद्र बिष्ट, सादर सिंह रावत व प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केंद्र सरकार का एक रचनात्मक प्रकल्प है। विशिष्ट अतिथि रासेयो के पूर्व जिला समन्वयक पारितोष रावत ने कहा कि इस संगठन की स्थापना 1969 में हुई और आज देश के सभी राज्यों में रासेयो की इकाइयां उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मनमोहन सिंह चौहान व जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट ने कहा कि आदर्श नागरिक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। पूर्व शिक्षक सादर सिंह रावत ने कहा कि सभी स्वयं सेवियों का संस्कारवान होना जरूरी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वयं सेवियों ने शिविर में जो अनुभव प्राप्त किए, उसे अपने जीवन में उतारे। शिविर में स्वयं सेवियों ने पर्यावरण स्वच्छता, प्रार्थना स्थल और फुलवारी का रंग रोगन, यातायात नियमों का पालन व संचालन आदि कार्यों के जरिए समाज सेवा के सूत्र सीखें। विभिन्न सत्रों में सामाजिक समरसता, मतदाता जागरूकता, परिवार प्रबोधन व जीवन मूल्यों से संबंधित गहन जानकारी प्राप्त की। विशेष शिविर के समापन पर अमित रावत सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी, मानसी शाह सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी (सांस्कृतिक), नाहिद आलम दल नायक चुने गए। विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गौतम समूह ने प्रथम, विश्वामित्र ने द्वितीय व कण्व समूह ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र/ छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी मुकेश रावत व सह प्रभारी डबल सिंह रावत ने किया।