जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल में बसंतोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान स्वामी जयंत सरस्वती ने जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ योगाभ्यास से करवाया गया, जिसमें योगीराज स्वामी जयंत सरस्वती ने सरिया मोड़ना, रस्सी से गाड़ी खिंचाना सहित विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर सबको हैरत में डाल दिया। तत्पश्चात आचार्य वीरेश्वर शास्त्री के सानिध्य में गुरूकुल के आचार्यगणों ने महायज्ञ संपन्न करवाया। कार्यक्रम में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सभी लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामना दी। उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की भी सराहना की है। कहा कि गुरूकुल महाविद्यालय अपनी पौराणिक पंरपराओं को जीवित रखे हुए है। इस मौके पर गुरूकुल इंटरनेशनल एकेडमी चंदनपुरा नजीबाबाद के छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राकेश कंडवाल ने भी विभिन्न प्रकार के योग का प्रदर्शन कर लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया।