नई टिहरी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के जिलाध्यक्ष महादेव मैठाणी के नेतृत्व में अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक-कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीईओ बेसिक से मिला। संघ ने शिक्षक-कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग पुरजोर तरीके से की। संघ ने डीईओ बेसिक से समस्याओं को लेकर गहनता से वार्ता की। वार्ता में जिलाध्यक्ष महादेव मैठाणी ने बताया कि अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक-कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिनमें शिक्षक-कर्मचारियों के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण विगत दो सालों से कार्यालय में लंबित हैं।जबकि शासन से इस सम्बंध में स्पष्ट निर्देश हैं। जिन विद्यालयों को न्यायालय के निर्देश पर वित्त विहीन सेवाओं को जोड़कर चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान दिया जाना है। उनके अलावा जिन के इस समान प्रति के प्रकरण न्यायालय या विभाग में लंबित हैं। उनके लिए निदेशक एवं जनपद स्तर पर समिति गठित की गई है। लेकिन जनपद स्तर पर इन प्रकरणों को अनावश्यक उलझाया जा रहा है। जिससे शिक्षकों को कार्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इससे उन्हें अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जूनियर हाईस्कूलों के नई पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन आहरण विगत पांच सालों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नई टिहरी से हो रहा है। लेकिन उनकी एनपीएस की धनराशि आज भी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेन्द्र नगर में जमा की जा रही है, जो छह छह महीनों में भेजी जा रही है। इस से शिक्षक-कर्मचारियों को ब्याज की धनराशि का नुकसान भी हो रहा है। चेक जमा करने नरेंद्रनगर जाना पड़ रहा है। जबकि इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को कई बार जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों के एनपीएस धनराशि को खाता नई टिहरी में खोले जाने को पत्र भेजा गया है । कई विद्यालयों में शिक्षक-कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती को प्रस्ताव कार्यालय में लंबित पड़े हैं। लेकिन कार्यालय की लापरवाही के कारण उन पदों पर भर्ती नहीं हो पाई है। जिसका नुकसान छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। अशासकीय विद्यालयों को लेकर चलाई जा रही लचर व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए प्रकरणों की मांग डीईओ बेसिक से की है। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भास्कर सेमवाल ,जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र श्रीकोटी , संयुक्त मंत्री सुरेश ममगाईं , दौलत भंडारी , रोशन लाल भट्ट , रणवीर तोपवाल आदि मौजूद रहे।