जंगली जानवरों की समस्या बताई विशेष कार्याधिकारी को
बागेश्वर। विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के शैलेश कुमार पंत ने इस बीच सरकार की योजनाओं के साथ गांवों में जन संवाद कर रहे हैं। विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और जनसंपर्क भी किया जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम में स्वास्थ, पशुपालन, सहकारिता, उद्यान, षि, बाल विकास, वन विभाग, खाद्य आपूर्ति और अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम में लोग मुख्य रूप से जंगली जानवरों से निजात दिलाने, सिंचाई गूलों का मरम्मत कार्य कराने, झूलते विद्युत तारों को ठीक करने और राशन कार्ड आदि समस्याएं उठा रहे हैं। अनर्सा, देवलचौरा आदि गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। विशेष कार्याधिकारी ने लोगों की समस्याओं को जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने लोगों से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है। विकास की मुख्य धारा में जोडने के लिए सरकार प्रयासरत है। ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं की सफलता को सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाएं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी हरगिरि, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ हरीश पोखरिया, षि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी आदि उपस्थित थे।