सीईओ और डीईओ को बताई अशासकीय विद्यालयों की समस्याएं
नई टिहरी : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को सीईओ और डीईओ माध्यमिक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अशासकीय विद्यालय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याएं हल नहीं हो पा रही हैं। नरेंद्रनगर में संघ के प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ बताया कि शिक्षक-कर्मचारियों के प्रोन्नत व चयन वेतनमान, एसीपी की स्वीकृति प्रदान करने, बोर्ड परीक्षा के लंबित भुगतान, ग्रीष्मावकाश के दौरान चुनाव मतगणना में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को प्रतिकर अवकाश, जूनियर हाईस्कूलों की एनपीएस की धनराशि प्रत्येक माह समय पर खातों में जमा करने और डीईओ बेसिक नई टिहरी के नाम से उक्त खाता खोलने की मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाए। जिस पर सीईओ एसपी सेमवाल ने जिला स्तर की समस्याएं जल्द हल की जाएगी, लेकिन निदेशालय स्तर की समस्याएं उच्चाधिकारियों के स्तर पर निस्तारित हो पाएंगी। (एजेंसी)