विद्यार्थियों को बताया आग पर काबू पाने का तरीका
दमकल विभाग की ओर से आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अग्निशमन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को आग पर काबू पाने के तरीके बताए गए। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। दमकल अधिकारी सुरेश चंद्र ने विद्यार्थियों को आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी। कहा कि यदि हमें आपदा से बचाव के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों की बेहतर जानकारी है तो हम कई लोगों की मदद कर सकते हैं। कई प्रतिष्ठानों में अग्निशमन उपकरण तो होते हैं लेकिन, उसके प्रयोग की जानकारी अधिकांश व्यक्तियों को नहीं होती। उन्होंने विद्यार्थियों को डेमो के माध्यम से सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के तरीके भी बताए। कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में कही भी आग की घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दें। इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरीराज सिंह रावत, रणधीर सिंह, मो. अरशद आदि मौजूद रहे।