जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की ओर से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया गया।
शिविर का शुभारंभ वार्ड संख्या 24 बालासौड में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद बालासौड नीरूबाला खंतवाल, नमन भटनागर जिला सदस्य मेरा युवा भारत, युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कोटद्वार वीरेंद्र रावत, प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात उदघाटन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने शिविर का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य कार्य समाज एवं समाज के लोगों के बीच जागरूकता का कार्य करना है और समाज सेवा के प्रति युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है। वक्ताओं ने शिविर के दौरान स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के संकल्प एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर मिलता है और यह राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आचार्य रोहित बलोदी ने स्वयं सेवियों को दिनचर्या एवं विशेष शिविर के दौरान सत्रों की जानकारी दी। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, राजन कुमार आदि मौजूद रहे।