विद्यार्थियों को बताया रासेयो का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौखाल स्थित श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला में एनएसएस शिविर का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया।
विद्यालय में आयोजित शिविर का शुभारंभ दुगड्डा की निवर्तमान ब्लाक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के शिविर भविष्य निर्माण में सहायक होते हैं। स्वयं सेवियों को इस शिविर में मिलने वाले ज्ञान को अपने अन्य साथियों के साथ भी साझा करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रदीप बिष्ट ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को पूरी मेहनत के साथ लक्ष्य को पाने की तैयारी करनी चाहिए। शिक्षक डा. शशिभूषण अमोली ने कहा कि शिविर के दौरान विद्यालय के साथ ही आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को भी स्वच्छता, पर्यावरण व नशा सहित अन्य विषयों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर निवर्तमान कनिष्क प्रमुख अशोक रावत, ललित मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, सविता नेगी, रमा तोमर आदि मौजूद रहे।