स्वयंसेवियों को एनएसएस के लक्ष्य के बारे में बताया
नई टिहरी : राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस शिक्षण संस्थाओं धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों को एनएसएस का लक्ष्य और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए देश हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। मंगलवार को पीजी कॉलेज नई टिहरी में प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी की देखरेख में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन करना है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश सेमवाल ने एनएसएस के जनक डॉ. आरवी राव के बारे में अवगत कराया। कराते हुए कहा कि इसकी स्थापना 24 सितंबर 1969 में 37 विश्वविद्यालयों से प्रारंभ की गई थी। जिसमें 40 हजार स्वयं सेवियों को शामिल किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा डोभाल, दिव्यम नेगी, अनिल नेगी, प्रो. डीपीएस भंडारी, डॉ. विजय सिंह नेगी, डॉ. आरके त्यागी डॉ. पीसी पैन्यूली, डॉ. पुष्पा पंवार मौजूद थे। (एजेंसी)