स्वयंसेवियों को मतदान का महत्व बताया
रुद्रपुर। एसबीएस कलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। लोकतंत्र मतदान एवं युवा थीम पर लगाए गए शिविर में स्वयंसेवियों को मतदान का महत्व बताया गया। योग प्रशिक्षण, श्रमदान, भाषण प्रतियोगिता, बौद्घिक गोष्ठी, सांस्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वयंसेवियों ने कलेज परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। आसपास फैले कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया। इस मौके पर स्वयंसेवियों को मतदान का महत्व बताया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ डीसी पंत ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की प्रतिष्ठा है। लेकिन जब तक देश का युवा मतदाता अपने निजी अधिकारों और कर्तव्यों का बोध प्राप्त कर सही तरीके से इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगा, लोकतंत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से स्वयं भी अनिवार्य रूप से मतदान करने और अपने आस-पड़ोस, मित्रों और संबंधियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम में प्रो़ हेमलता सैनी, प्रो़ पीएन तिवारी, ड़ वकार हसन, ड़ राजेश कुमार सिंह, ड़ अपर्णा सिंह, ड़ रंजीता जौहरी आदि मौजूद रहे।