टमाटर, बीन्स और शिमला मिर्च 100 रूपये पार
ऋषिकेश। क्षेत्र में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर, बीन्स और शिमला मिर्च 100 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रही है, जिससे लोगों के घरों का बजट गड़बड़ा रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। क्षेत्रवासी सब्जियों के दाम में इजाफा होने से नाराज हैं। बुधवार को अठूरवाला सब्जी दुकानदार दिनेश तिवारी ने बताया कि टमाटर 100, शिमला मिर्च 120, बीन्स 120, लौकी 40, भिंडी 50, प्याज 50, आलू 40 तथा करेला 60 रुपये प्रति किलो हो गया है। इससे दुकानदारी पर भी फर्क पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राहक कहते हैं कि सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं। जब पीछे से ही सब्जी महंगी आयेगी, तो हम भी तो उतने की ही बचेंगे। सरकार को सब्जियों के दाम में कंट्रोल करना चाहिए।