हरिद्वार(। धर्मनगरी में मंगलवार को टमाटर 60 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिका। मंडी में आवक घटने के बाद इसका सीधा असर फुटकर बाजार पर पड़ा है। 15 दिन पहले जो टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहा था, वही अब 60 रुपये पहुंच गया है। थोक मंडी में टमाटर 50 रुपये किलो बिका, जिसके बाद बाजार में दाम और बढ़ गए। जानकारों के अनुसार, अक्तूबर में भारी बारिश और मौसम के उतार-चढ़ाव से टमाटर की फसल खेतों में बर्बाद हो गई। कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में उत्पादन घटा। हरिद्वार के आसपास के गांवों से भी आपूर्ति नहीं हो रही है। यूपी, हिमाचल और नासिक से पर्याप्त मात्रा में टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है। महिलाओं का कहना है कि इससे स्वाद और बजट बिगड़ गया है। मंडी सचिव लवकेश कुमार के अनुसार, आवक कम और मांग ज्यादा होने से दाम बढ़े हैं। कोहरे के कारण वाहन भी कम आ रहे हैं। आने वाले दिनों में राहत की संभावना फिलहाल कम है।