महंगाई से लाल हुआ टमाटर, प्याज ने भी निकाले आंसू
वर्षाकाल में लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल में लगातार बढ़ रहे सब्जी के दामों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। टमाटर जहां 120 रुपये किलो पहुंच गया वहीं, प्याज भी 70 रुपये किलो बिक रहा है। बाजार में प्रतिदिन सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब व सामान्य परिवारों को हो रही है। लोगों ने सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने के लिए योजना बनाने की मांग की है।
सब्जी के दाम बढ़ने के कारण आमजन को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। लगातार बढ़ रहे दामों ने रसोई का बजट बिगाड़कर रख दिया है। बाजार में प्रतिदिन सब्जियों के दाम बढ़ रहे है। सब्जी विक्रेता इसके पीछे का कारण बारिश में आवक कम होने से कीमतों में उछाल बता रहे हैं। लेकिन, इन बढ़ती हुई कीमतों ने शादी का आयोेजन करने वालों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, गरीब व सामान्य परिवार के रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। गृहणी सुनीता देवी, मुन्नी देवी ने बताया कि महंगाई में लगाम लगाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। महंगाई के कारण थाली से सब्जी का स्वाद ही गायब होता जा रहा है। सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने के लिए योजना बनानी चाहिए।
शादी सीजन में बढ़ी मुश्किल
सब्जियों के दाम बढ़ने से शादी व अन्य शुभ कार्य संपन्न करवाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। सब्जी के बढ़े हुए दामों से कार्यक्रम का बजट गड़बड़ा गया है। ऐसे में कई लोग सब्जी के लिए नजीबाबाद मंडी की दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन, वहां भी सब्जी के बढ़े हुए दाम ही मिल रहे हैं। वहीं, आमजन भी सब्जी के दाम बढ़ने से कम मात्रा में ही सब्जी खरीद रहा है।
सब्जी एक सप्ताह पूर्व के दाम वर्तमान दाम
प्याज 50 70
आलू 30 50
टमाटर 50 120
लोकी 30 40
कद्दू 20 30
शिमला मिर्च 80 120
गोभी 30 40