शादी सीजन में लाल हुआ टमाटर, प्याज ने भी निकाले आंसू
बाजार में एक सप्ताह में ही डबल हुए सब्जियों के दाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शादी सीजन में सब्जियों के बढ़े दामों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। एक सप्ताह में ही सब्जी के दाम दोगुने हो गए हैं। बीस रुपये किलो बिकने वाला प्याज व टमाटर चालीस रुपये के पार हो गया है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब व सामान्य परिवारों को हो रही है।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में प्रतिदिन सब्जी के बढ़े हुए दाम दिखाई दे रहे हैं। लगातार बढ़ रहे सब्जी के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। महंगाई के कारण टमाटर व प्याज के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। गृहणी पुष्पा देवी, मीना देवी, सुधा नेगी, रचना ने बताया कि महंगाई के कारण थाली से सब्जी का स्वाद ही गायब होता जा रहा है। बाजार में हर रोज सब्जी के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। कई घरों में शादी का सजीन चल रहा है। ऐसे में उनकी समस्याएं अधिक बढ़ रही है। सब्जी विक्रेता गुलाम नवी ने बताया कि मैदान में अधिक कोहरे व ओस के कारण सब्जी खराब हो जाती है। जिससे इस समय सब्जी के दाम बढ़ जाते हैं। दाम बढ़ने के कारण ग्राहक भी कम सब्जी ही खरीद रहे हैं।
बॉक्स समाचार
यह हैं सब्जी के दाम
सब्जी एक सप्ताह पूर्व वर्तमान
टमाटर 20 रुपये/किलो. 40 रुपये/किलो.
प्याज 20 रुपये/किलो. 40 रुपये/किलो.
भिंडी 80 रुपये/किलो. 120 रुपये/किलो.
मटर 40 रुपये/किलो. 60 रुपये/किलो.