– नौगांव के कश्तकारों को नहीं मिल रहे टमाटर के उचित दाम
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में इन दिनों सेब के साथ टमाटर की फसल का तुड़ान कार्य जोरों पर है। देहरादून और विकासनगर की मंडी तक इन दिनों नौगांव क्षेत्र का टमाटर पहुंच रहा है। लेकिन स्थानीय काश्तकारों को टमाटर का उचित भाव नहीं मिल पा रहा है। जिससे स्थानीय काश्तकारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। नौगांव ब्लॉक के मटियाली, स्योरी, बिंगसी, क्वाडी, कुंड, सपेटा, किम्मी पीसाऊ, नैणी, धारी तथा कफनौल क्षेत्र में इन दिनों टमाटर के तुड़ान का कार्य जोरों पर है। यहां काश्तकारों को 30 किलो की क्रेट का भाव केवल 400 ही मिल रहा है, जो बहुत कम है। जबकि नौगांव से देहरादून का एक क्रेट का किराया 150 रुपये है। मंडियों में बैठे बिचौलिए काश्तकारों से 10 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर खरीदकर अपना मुनाफा कमा रहे हैं। स्थानीय काश्तकार गिरवीर राणा ने बताया कि देहरादून और विकासनगर की मंडी समितियों ने किसानों के साथ मोल भाव में छलावा किया है। जहां टमाटर बाजार में 80 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं काश्तकारों से 10 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर खरीदे जा रहे हैं। इससे काश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मंडी समितियों पर किसानों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।