कल खिलाई जाएगी 148364 बच्चों को एल्बेएण्डाजॉल दवाई

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1924 सरकारी स्कूलों 364, निजी विद्यालयों 1857 आंगनबाड़ी व 38 व्यावसायिक शिक्षण संस्थानो के माध्यम से 1 से 19 आयु वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवायी एल्बेएण्डाजॉल खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जनपद में कुल 148364 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर ब्लॉक स्तर पर दवा वितरण के साथ ही ब्लाक स्तर पर सभी स्कूल प्रबन्धन आगंनबाडी व आशा कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण के साथ ही आवश्यक कार्यवाहियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों, आंगनबाड़ी व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में बच्चों को कृमि नाशक दवायी एल्बेएण्डाजॉल खिलाई जाएगी। स्कूल और आगंनबाड़ी केंद्रों में दवा खाने से छूटे बच्चों को 15 अक्टूबर को मॉप अपडे दिवस पर दवा खिलायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *