जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पंचायत चुनावों को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के उन ब्लाकों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया जहां पहले चरण में मतदान होना है। इसी तरह से दूसरे चरण में जिन ब्लाकों में चुनाव होगा वहां अवकाश 28 जुलाई को रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि 24 और 28 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।
अवकाश के संबंध में शासन और आयोग ने अधिसूचना के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने भी यह अधिसूचना जारी की है। पौड़ी जिले में पहले चरण के तहत आने वाले खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, बीरोंखाल, पोखड़ा, रिखणीखाल, नैनीडांडा और एकेश्वर ब्लाकों में आने वाले सभी शासकीय, अद्र्धशासकीय, शैक्षिक संस्थान, निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान के लिए गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश दिया गया है। साथ ही इन ब्लाकों में आने वाले कोषागार भी बंद रहेंगे। इसी तरह से दूसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिए 28 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।