जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जय देवभूमि फाउंडेशन द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया जायेगा। मैराथन देवी मंदिर से दुर्गापुरी चौराहे पर सम्पन्न होगी। अब तक मैराथन के लिए 1100 रजिस्टे्रशन हो चुके है।
जय देवभूमि फाउंडेशन के संरक्षक सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल ने बताया कि शनिवार को मिनी हाफ मैराथन का आयोजन प्रात: 5 बजे देवी मंदिर से शुरू होगी और शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति पुस्तकालय दुर्गापुरी चौराहे में आकर समाप्त होगी। यह मैराथन चार वर्ग में आयोजित होगी। ओपन वर्ग (पुरुष महिला) 200 प्रतिभागी, विद्यालय स्तर (बालक-बालिका) 550 प्रतिभागी एवं 50 भूत पूर्व सैनिकों भी इसमें प्रतिभाग करेंगे। जीबीएस कैंप कोटद्वार के 300 अग्निवीर कारगिल विजय दिवस मिनी मैराथन का मुख्य आकर्षण होंगे, जो इस आयोजन में देशभक्ति और प्रेरणा का संचार करेंगे। उन्होंने बताया कि हर साल कारगिल विजय दिवस पर संस्था द्वारा मिनी हाफ मैराथन का आयोजन कराया जाता है। हर साल प्रतिभागियों की संख्या बढ़ रही है जो कि कहीं ना कहीं युवाओं में एवं शहर के आम जनों में देश के प्रति समर्पण भाव एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।