नई टिहरी : मतदान के बाद नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के कुल 32 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला शनिवार को होगा। शनिवार का दिन तय करेगा कि किसी के भाग्य में कुर्सी पर बैठना लिखा है। 9 नगर निकायों में नई टिहरी पालिका में अध्यक्ष पद पर 7, मुनकीरेती पालिका में 4, कीर्तिनगर में 2, घनसाली में 3, गजा में 2, लम्बगांव में 3, तपोवन में 2, चंबा में 5 और चमियाला में 4 प्रत्यााशी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। मतगणना के बाद इन सभी का भाग्य मतपेटियों में कैद है, जो आज खुलेगा। इसी तरह से इन निकायों में सभासद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला भी शनिवार को ही होगा। नई टिहरी में 11 वार्डों में 29 प्रत्याशी, मुनिकीरेती में 11 वार्डों में 46 प्रत्याशी, कीर्तिनगर में 4 वार्डों में 15 प्रत्याशी, घनसाली में सात वार्डों में 18 प्रत्याशी, गजा में चार वार्डों में 9 प्रत्याशी, लम्बगांव में 4 वार्डों में 10 प्रत्याशी, तपोवन में चार वार्डों में 11 प्रत्याशी, चंबा में 9 वार्डों में 24 प्रत्याशी व चमियाला में 7 वार्डों में 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 180 वार्ड के प्रत्याशियों में जीतने वाले के भाग्य का ताला आज खुलेगा। (एजेंसी)