जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय सुनीत बिष्ट स्मृति चतुर्थ हाईस्कूल हीरोज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कॉलेज खेल मैदान में किया जा रहा है। जिसमे नगर की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जायेगें। सेमीफाइनल मैच बाल भारती बनाम एवीएन और एमकेवीएन बनाम आरसीडी के बीच खेले जायेगें।
प्रथम चरण के मुकाबलों में स्कालर्स अकादमी, बाल भारती, आरसीडी, एमकेवीएन और कान्वेंट स्कूल ने जीत दर्ज की। शनिवार को खेले गये क्वाटर फाइनल मुकाबले में गत विजेता एवीएन ने कान्वेंट स्कूल को अभिनव सिंह के निर्णायक गोल से पराजित किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में एमकेवीएन ने एकांश के गोल से आरपी टेलीपारा को हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाल भारती ने स्कालर्स के खिलाफ 2-1 से जीत दर्जकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम क्वार्टर फाइनल में आरसीडी ने जीआईसी कुम्भीचौड़ को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोटद्वार फुटबॉल संघ के कार्यवाहक सचीव फुटबॉल कोच महेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से पहला सेमीफाइनल बाल भारती बनाम एवीएन और 12 बजे से दूसरा सेमीफाइनल एमकेवीएन बनाम आरसीडी के बीच खेला जायेगा।