कल होगा पहले चरण का मतदान, 2 लाख 41 हजार 499 मतदाता करेगें मतदान

Spread the love

पंचायत चुनाव के लिए 643 पोलिंग पार्टियां रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पहले चरण के पंचायत चुनावों के लिए बुधवार को 643 पोलिंग पार्टियों को संबंधित ब्लाक मुख्यालय से रवाना किया गया। पौड़ी जिले के आठ ब्लाकों में पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। जिसमें पाबौ, खिर्सू, थलीसैंण, एकेश्वर, बीरोंखाल, नैनीडांडा, रिखणीखाल और पोखड़ा ब्लाक शामिल है। पहले चरण में 241499 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 124616 पुरुष और 116883 महिला मतदाता शामिल हैं।
पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। पहले चरण में जिले की 22 जिला पंचायत सदस्यों सीटों के साथ ही 195 बीडीसी और ग्राम प्रधान की 509 सीटों के लिए चुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को पाबौ ब्लाक मुख्यालय में चुनाव तैयारियों और पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। इसके साथ ही यहां बनाएं गए स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र की व्यवस्थाएं भी देखी। मतदान कर्मियों के खाने व ठहरने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश बीडीओ और आरओ को दिए। उन्होंने कहा कि रिजर्व पोलिंग पार्टियों व बूथों से लौटने वाले मतदान कर्मियों सहित सुरक्षा बलों के रहने की उचित व्यवस्था कर ली जाए। पीठासीन अधिकारियों को मतपेटियों को सुरक्षित रखने और मतदान के लिए दी गई सामग्री की चेक लिस्ट से मिलान करने को कहा। आरओ पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता, शांतिपूर्ण तरीके से कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेटों से चुनाव के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल समाधान करने के लिए कहा गया। सभी एसडीएम लगातार फील्ड में रहे और निगरानी करे। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने भी पुलिस अफसरों को चुनाव ड्यूटी में पूरी सतर्कता बरतने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *