किसान सम्मान निधि में अत्यधिक खामियां : कुकशाल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : कीर्तिनगर प्रधान संगठन विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं में व्याप्त समस्याओं का समाधान न होने पर प्रधानों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में आयोजित बैठक में प्रधानों ने कहा कि पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर भी शासन-प्रशासन की ओर से कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। जिससे जनप्रतिनिधियों में रोष पनप रहा है।
बैठक के बाद उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को सौंपे ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि किसान सम्मान निधि में अत्यधिक खामियां पाई जा रही हैं। जिसके कारण लाभार्थियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विगत चार माह से भीषण आपदा के कारण लोस्तु, बडियारगढ़ पट्टी में क्षतिग्रस्त पुल, नहर, रास्ते व सड़कों को अत्यधिक नुकसान हुआ था, जिनका अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कीर्तिनगर विकासखंड में समाज कल्याण विभाग का स्थायी कर्मचारी न होने के कारण लोगों के सामने कई परेशानियां आ रही हैं। उन्होंने एसडीएम से उक्त समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है। बैठक में रश्मि देवी, प्रीति गोदियाल, दीपिका डालिया, आशा देवी, कविता देवी, यशोदा देवी, मीनाक्षी देवी, राजीव जोशी, सुरेंद्र कठैत, धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।