माघ पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Spread the love

हरिद्वार()। माघ महीने की पौष पूर्णिमा पर धर्मनगरी में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शनिवार तड़के हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड समेत तमाम गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भारी ठंड के बावजूद गंगा स्नान और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। धार्मिक मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर गंगे’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दिन पितरों के श्राद्ध, तर्पण और दान का भी विशेष महत्व है। तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि माघ मास का स्नान सूर्य के साक्ष्य में किया जाता है और यह दिन भगवान नारायण को समर्पित होता है। इस दिन गंगा स्नान, दान और तप से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। नारायणी शिला मंदिर में पितरों को पूजा पौष पूर्णिमा पर नारायणी शिला मंदिर में पितृ शांति के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने तर्पण और पिंडदान कर पितरों की शांति की कामना की। मुख्य पुजारी पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पौष पूर्णिमा पर पितरों के निमित्त किया गया पूजन और दान अत्यंत फलदायी माना जाता है और इससे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है। कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी श्रद्धा हरिद्वार में शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिनभर धूप नहीं निकली, लेकिन कड़ाके की ठंड श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी। सुबह से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत तमाम गंगा घाट पर पहुंचते रहे और पूरे उत्साह के साथ गंगा स्नान और दान-पुण्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *