नई टिहरी। एडीएम रामजी शरण शर्मा ने मसूरी पुर्नगठन पेयजल योजना के सम्बंध में बैठक ली। बैठक में एडीएम ने योयजना की अपडेट लेते हुये पेयजल निगम निर्माण शाखा के ईई को निर्देश दिए कि मौके पर मैन और मशीनी पावर बढ़ाकर काम में तेजी लाई जाय। ताकि काम समय पर पूरा किया जा सके। बैठक में एडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए पर पेचवर्क के जो पुराने कार्य शेष है, उन्हें नियमानुसार ठीक कर एनएच को हेंडओवर करना सुनिश्चित किया जाय। मामले में किसी भी तरह की शिकायत न आने की हिदायत दी। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि एनएच 707 ए पर अपना स्टाफ तैनात कर कार्यों की मानिटरिंग करते रहें। यदि मानकानुसार कार्य नहीं होता है, उसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें। इस मौके पर ईई निर्माण शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम मसूरी ने बताया कि मसूरी पुर्नगठन पेयजल योजना में यमुना से मसूरी पानी लिफ्ट कर रहे हैं, जिसके तहत चार जगह चार टीमें लगाई गई है। जेसीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है। दिसम्बर तक कार्य पूर्ण किया जाना है। उन्होंने योजना के प्रमुख कार्य राइजिंग मेन, राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए पर 7़83 किमी लम्बाई में किये जा रहे कार्यों को दिन में भी करने की अनुमति देने की अपेक्षा की। जिस पर एडीएम ने कहा कि डायवर्जन वाले स्थानों पर दिन में भी कार्य शुरू करके देखा जा सकता है। जिसकी पुलिस विभाग मानिटरिंग करे। बैठक में एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, सीओ अस्मिता, एई शिव सिंह रावत, ईई संदीप कश्यप मौजूद रहे।