उत्तराखंड

नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। चुनाव तैयारियों को बैठक में डीएम ने तैयारियों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। चुनाव के लिए निर्वाचन गाइड लाइन का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए। आगामी लोक सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि निर्वाचन कामों को सभी कर्मचारी-अधिकारी नियमानुसार करेंगे। किसी भी काम में कोताही न बरतें। कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने, आर्मस जमा की संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने, बरनेबल और क्रिटीकल बूथों के लिए वीडियो वीविंग टीम गठित करने, कन्ट्रोल रूम स्थापित करने, समयान्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो वीविंग टीम, एकाउंटिंग टीम, एक्साइज टीम, एमसीएमसी टीम गठित करने के निर्देश दिए। एआरओ को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के बूथों की सूची नाम, नम्बर, स्थिति सहित पूरा डाटा तैयार रखने तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को ईएलसी और दिव्यांग मतदाताओं को लेकर बैठक करवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही तहसील व ब्लक मुख्यालय के समीप अधिक से अधिक सखी बूथ चिन्ह्ति करने तथा हर विधान क्षेत्र में दो-दो दिव्यांग बूथ एवं आदर्श बूथ चिन्ह्ति करने के निर्देश संबंधितों को दिये। सीएमओ को मेडिकल बोर्ड बनाने तथा हिमाघ्च्छादित बूथों पर एक्स्ट्रा मेडिकल किट उपलब्ध कराने को कहा। डीएम दीक्षित ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत सभी बूथों में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश को कहा। इसके साथ ही पोस्टल बैलट पेपर, डाटा एंट्री की गलतियां और फोटो युक्त निर्वाचन नियमावली को तैयार करने, निर्वाचन कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं एवं शिकायतों को सही तरीके से पंजीत करने, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को जागरूकता कार्यक्रम करवाने, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, मतदाताओं की अनलाइन डाटा एंट्री एवं मतगणना के बाद ईवीएम एवं वीवीपेट को जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम भंडार में सुरक्षित रखवाने के निर्देश तक की कार्यवाही को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, बीडीओ चम्बा आशिमा गोयल, एडीएम केके मिश्रा, एएसपी जेआर जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, नरेन्द्रनगर एसडीएम देवेन्द्र नेगी, सोनिया पंत, शैलेन्द्र नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!