ईएनटी शिविर का उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली में से दो दिवसीय ईएनटी चिकित्सा परीक्षण शिविर के पहले दिन 156 व दूसरे दिन 141 कुल 297 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। अस्पताल की डिप्टी मैनेजर प्रीती बिष्ट ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डा. समीर टोपनो ने नाक, कान, गले के रोग से संबंधित जुड़ी बीमारियो के 297 मरीजों का परीक्षण किया। जिसमें 41 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिनका अस्पताल में आधुनिक विधि द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर में अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्सरे खून की जांचे व दवाइयां निशुल्क वितरित की गई।