बहुउद्देशीय शिविर का उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकासखंड एकेश्वर की ग्राम सभा गौर्ली के श्रीकोटखाल में बहुउद्देशीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
बुधवार को अटल उत्कृष्ट राइंका में शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने दीप प्रज्वलित किया। शिविर में पहुंचने पर सीनियर जज का एनसीसी कैडेट एवं कालेज के छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक, जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। बहुउद्देशीय शिविर में लोगो को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी देने के साथ ही समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व, खाद्यपूर्ती, कृषि, वन, उद्यान, पशु, उद्यान विभाग, पुलिस सहित एक दर्जन से अधिक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। शिविर में डीएलएसए एडवोकेट विनोद कुमार, पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, एकेश्वर सुनील, रंजना बडोला, धर्मवीर रावत, एसीएमओ डॉ. एसडी बर्मन, खाद्यपूर्ति अधिकारी रविन्द्र कुमार, वीडीओ बीएस नेगी, एसआई मनोज रावत, दीपशिखा महिला पुलिस, भूमि राम पांथरी पूर्व प्रधान गोरली रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।