राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की ली शपथ
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देश के प्रथम गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्कूली बच्चों के साथ ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ ली। इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
भाबर के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक अंकित नेगी ने छात्र-छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा एकता दिवस के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट द्वारा राष्ट्रीय खादी महोत्सव के अंतर्गत खादी फार नेशन के सबंध में जानकारी दी गई। मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने कहा कि स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के गृह मंत्री रहे। उन्होंने देश को एकसूत्र में पिरोया। इसलिए उनका जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जिया परवीन ने पहला, संस्कृति ने दूसरा और खुशबू ने तीसरा सथान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सूरज भट्ट प्रथम, सिया जुयाल द्वितीय और दिव्यांशी चौहान तृतीय स्थान पर रही। भाबर क्षेत्र स्थित राजकीय इण्टर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी में रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह की प्रार्थना सभा के बाद आयोजित दौड़ में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। तत्पश्चात विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र का अनावरण कर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प अर्पित किये गये। अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने खिलाड़ियों को ट्रेकसूट बांटे। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कूलभूषण, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, प्रधान पाली शोभा नैथानी, प्रधान दशमरी सुजाता देवी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी आदि मौजूद रहे। एकेश्वर विकास खंड के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरेखत में कार्यक्रम का अयोजन किया गया। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। इस दौरान दौड़ का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक कैलाश रावत, सतीश चंद्र शाह, संजय कुमार, दिनेश बिष्ट, प्रमोद रावत, प्रकाश कैंथोला, नीरज रमोला आदि मौजूद रहे।