गंगा नदी की स्वच्छता की शपथ दिलाई
नई टिहरी। पीजी कलेज नई टिहरी में नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर कलेज के सभी लोगों को गंगा नदी की स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। गंगा संरक्षा और संवर्धन हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी की प्राचार्य प्रो़ पुष्पा नेगी ने नमामि गंगे के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को गंगा को निर्मल बनाये रखने की शपथ दिलाई। कहा की गंगा की निर्मलता के साथ सरंक्षण, संवर्धन भी जरुरी है, गंगा जीवन दायिनी होने के साथ हमारी धार्मिक आस्था और आर्थिकी का मुख्य स्तंभ भी है। नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी ड़ पीसी पैन्यूली ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांशी योजना नाममि गंगे के उद्देश्य को पूरा करने के लिये सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, सभी को मिलकर गंगा और उसकी सहायक नदियों को निर्मल बनने के साथ उनका संरक्षण भी करना होगा। इसके पश्चात छात्रों ने महाविद्यालय परिसर तथा आसपास ऊगी झाड़ियां का उन्मूलन कर इधर उधर बिखरे प्लास्टिक के कूड़े को एकत्रित कर पालिका कर्मचारियों को सौंपा। मौके पर डा़दिनेश पांडे, विजयराज उनियाल, प्रीति शर्मा,वीपी सेमवाल, रजनी गुसाई, मोहन भंडारी, भीम सिंह तथा अरुण आदि उपस्थित रहे।