जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : बुधवार को संविधान दिवस पर थाना सतपुली, हंस चिल्ड्रंस एकेडमी इंटर कॉलेज सतपुली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सतपुली थाने में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि संविधान हमारे भविष्य का दर्पण है।
संविधान दिवस के अवसर पर हंस चिल्ड्रंस एकेडमी इंटर कॉलेज सतपुली में विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलबी पुष्पेंद्र राणा ने छात्र-छात्राओं को संविधान के अधिकार, मूल कर्तव्य एवं बाल अपराध संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला छात्रोें को उनके अधिकारी, नशा, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजलि बिजल्वाण, कमलेश बिजल्वाड़, शिक्षक रिचा मिश्रा, एसआई रियाज अहमद, एसआई सोहनलाल, पुलिसकर्मी संजय पाल सिंह नेगी, संदीप कुमार, दीवान राकेश बिष्ट, त्रिलोक सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।