रैली निकाल कर ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Spread the love

हरिद्वार। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को ग्राम पंचायत औरंगाबाद में निदेशक स्वजल कर्मेन्द्र सिंह और संयुक्त निदेशक पंचायती राज विभाग हिमालयी जोशी पेटवाल ने ग्रामीणों के साथ रैली निकाली । उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सफाई भी की। ग्राम प्रधान कमलेश देवी, जिला पंचायत सदस्य विमलेश चौहान के साथ पहुंचे निदेशक स्वजल ने कहा कि जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण में राज्य में प्रथम स्थान मिला है। कार्यक्रम के दौरान नौ पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। संयुक्त निदेशक पंचायती राज विभाग हिमालयी जोशी पेटवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता के आधार पर कई बीमारियों से बचा जा सकता है । अधिकारियों ने वर्तमान में डेंगू के प्रकोप को लेकर भी चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है । कार्यक्रम में स्वजल के प्रबंध निदेशक केएन तिवारी व नोडल अधिकारी स्वजल चंद्रकांत मणि त्रिपाठी ने दो अक्तूबर तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ सलाहकार स्वजल वीरेंद्र भट्ट, ड़ लोकेंद्र सिंह चौहान, इकाई समन्वयक तकनीकी सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *