रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरुक
नई टिहरी। पीजी कलेज नई टिहरी के एनएसएस स्वयं सेवियों और नमामि गंगे योजना से जुड़े छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने डाइजर स्थित पेयजल स्रोत पर सफाई अभियान चलाकर लोगों से जल स्रोतों को संरक्षित करने की भी अपील की। पीजी कलेज नई टिहरी का बुडोगी गांव के चवालखेत तोक में आयोजित एनएसएस शिविर के दूसरे दिन एनएसएस तथा नमामि गंगे से जुड़े छात्रों ने संयुक्त रूप से डाइजर से नई टिहरी बाजार तक स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाली। नई टिहरी मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पीसी पैन्यूली ने कहा जीवन में स्वच्छता का बड़ा महत्व हैं, स्वच्छ रहकर हम कई प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपने आस पास साफ-सफाई रखने को कहा। मौके पर ड़ वीपी सेमवाल, ड संदीप बहुगुणा, ड़ रजनी गुसाई, ड. जयेन्द्र सजवाण, ड़ पदमा वशिष्ठ, ड़ पुष्पा पंवार, हरीश मोहन, मीनाक्षी, मणिका, काजल दिव्यांशु राणा, अनिता आदि शामिल थे।