अव्वल विद्यार्थियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेरी आवाज सुनो जनजागरण समिति व राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अव्वल विद्यार्थियों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने देश की बेहतर तरक्की के लिए कार्य करने का भी संकल्प लिया।
प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लैंसडौन विधायक दिलीप रावत भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला और महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि ब्राह्मण का दायित्व समाज को सत्य मार्ग दिखाने के साथ सही कार्यों के लिए प्रेरित करना होता है। समाज को बेहतर मार्ग पर ले जाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महासंघ के पौड़ी जिलाध्यक्ष मनोज नौडियाल व मेरी आवाज सुनो जनजागरण समिति की अध्यक्ष महमूदा मुस्कान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।