अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गणतंत्र दिवस पर पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत की ओर से विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर पूरी मेहनत व ईमानदारी से उसे पाने में जुट जाना चाहिए। विद्यालय के प्रवक्ता संजय कुमार ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के बार में बताया। इस दौरान विद्यालय के छात्र संसद के प्रधान नायक सुजल राणा, क्रीड़ा सचिव प्रियांशु नेगी, अनुशासन सचिव अमन सिंह, स्वच्छता सचिव आयुष सिंह व सांस्कृतिक सचिव अनुष्का को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के अव्वल विद्यार्थी जीविका, यश चौहान, नमन सिंह, अंशु रावत, सुमित सिंह, कोमल, अनुज नेगी, साक्षी चौहान, मोहित सिंह को भी सम्मानित किया। वहीं, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सातवीं कक्षा के छात्र शिव सिंह रमोला द्वारा जनपद स्तर में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर भी खुशी व्यक्त की गई। इस मौके पर शिक्षक प्रमोद रमोला, कैलाश रावत, दिनेश सिंह बिष्ट, डा. तपेंद्र बिष्ट, नीरज रमोला, सतीश चंद्र शाह, रामेंद्र भंडारी, प्रकाश चंद्र कैंथाला आदि मौजूद रहे।