अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद स्तर पर प्रवीणता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिव सिंह को पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की ओर से प्रमाण प्रत्र दिया गया। इस दौरान विद्यालय के अन्य अव्वल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रखंड एकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर प्रवीणता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिव सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही छठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 125 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन नवंबर 2023 को पांचवी कक्षा से स्नातक की कक्षाओं के लिए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। जिसमें विद्यालय के छात्र शिव सिंह रमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने प्रवीणता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के छठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के 125 छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चंद्र कैंथोला व नीरज रमोला को सम्मानित किया गया।